Buy Essentials Here :

हड्डियों की ताकत चूस लेगा ज्यादा कैल्शियम, ये 5 लक्षण दिखते खाना छोड़ दें 10 चीजें

April 29, 2023 at 12:24PM
हड्डियों के बेहतर स्वास्थ्य और मजबूती के लिए कैल्शियम जरूरी है। इसकी कमी से हड्डियां कमजोर हो सकती हैं और आपको ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है, यह एक ऐसी कंडीशन है जिसमें हड्डियां बेजान और कमजोरी हो जाती हैं और उनके फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है। कैल्शियम जितना जरूरी है, उतने ही इसकी मात्रा ज्यादा होने के नुकसान भी हैं। कैल्शियम के अत्यधिक सेवन से हाइपरलक्सेमिया (Hypercalcemia) हो सकता है, जो एक ऐसी स्थिति है जब रक्त में बहुत अधिक कैल्शियम होता है। इससे आपको मतली, उल्टी, कब्ज, बेचैनी, मांसपेशियों में कमजोरी, थकान और अधिक प्यास लगना जैसी समस्याएं हो सकती हैं। चलिए जानते हैं कि शरीर में अधिक कैल्शियम होने से आपको क्या-क्या लक्षण महसूस हो सकते हैं और यह आपके किन-किन अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी