Buy Essentials Here :

नसों को फाड़ देता है हाई कोलेस्ट्रॉल, ये 4 लक्षण हैं भयंकर, कम करती है ऐसी डाइट

April 22, 2023 at 03:18PM
How To Reduce Cholesterol: एचडीएल (HDL) और एलडीएल (LDL Cholesterol) नाम के शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं। एलडीएल एक गंदा चिपचिपा पदार्थ होता है, जो नसों में जमकर उन्हें सिकोड़ देता है। स्ट्रोक और हार्ट अटैक का यह बड़ा कारण है, इसलिए इसका स्तर हमेशा कम रखना चाहिए। जब कोलेस्ट्रॉल जमने से नस फटती है तो जानलेवा स्ट्रोक आता है।कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर क्या होता है? आमतौर पर हाई कोलेस्ट्रॉल का कोई लक्षण (High Cholesterol Symptoms) नहीं होता, लेकिन कुछ बीमारियों को इसका परिणाम माना जाता है। अगर आप हाई ब्लड प्रेशर, सीने में दर्द, पेरिफेरल आर्टरी डिजीज, टाइप 2 डायबिटीज आदि से परेशान हैं तो आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ हो सकता है।लो-डेंसिटी लिपोप्रोटीन कम करने के लिए खास तरह की डाइट लेनी चाहिए। जिसमें गंदे कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) के 5 दुश्मन जरूर शामिल करें। इन फूड्स के बारे में हॉलिस्टिक न्यूट्रिशनिस्ट जूही कपूर ने जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए क्या खाना चाहिए?

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी