पेशाब में खून, पीलापन या होती है जलन? UTI इन्फेक्शन को जल्दी खत्म करेंगी ये 6 चीजें
March 18, 2023 at 04:01PM
मूत्र पथ में संक्रमण या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) एक आम समस्या है, जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं। यह रोग महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है हालांकि पुरुष भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। यूटीआई की समस्या तब होती है, जब बैक्टीरिया मूत्र पथ में प्रवेश करते हैं और वहां बढ़ते रहते हैं। यूटीआई की वजह से ब्लैडर इन इन्फेक्शन और किडनी इन्फेक्शन का भी खतरा हो सकता है। यूटीआई के कारण? यौन गतिविधि, गर्भवस्था, जननांग की साफ-सफाई नहीं रखना जैसे कारक इसका जोखिम बढ़ा सकते हैं। यूटीआई के क्या लक्षण हैं? यूटीआई होने पर आपको पेशाब के दौरान दर्द, बार-बार पेशाब आना, पेशाब में खून आना पैल्विक हिस्से में दर्द जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। अगर इसकी वजह से आपको किडनी इन्फेक्शन हो गया, तो इनके साथ बुखार, कंपकंपी, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, मतली या उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। यूटीआई का का इलाज? यूटीआई के लिए मेडिकल में कई तरह की दवाएं और इलाज मौजूद है हालांकि आप आप अपनी डाइट में थोड़ा बदलाव करके भी इस गंभीर समस्या से राहत पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि यूटीआई से राहत पाने के लिए आपको क्या-क्या खाना चाहिए।
Share and aware:Health Facts
मूत्र पथ में संक्रमण या यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (UTI) एक आम समस्या है, जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं। यह रोग महिलाओं में ज्यादा देखने को मिलता है हालांकि पुरुष भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। यूटीआई की समस्या तब होती है, जब बैक्टीरिया मूत्र पथ में प्रवेश करते हैं और वहां बढ़ते रहते हैं। यूटीआई की वजह से ब्लैडर इन इन्फेक्शन और किडनी इन्फेक्शन का भी खतरा हो सकता है। यूटीआई के कारण? यौन गतिविधि, गर्भवस्था, जननांग की साफ-सफाई नहीं रखना जैसे कारक इसका जोखिम बढ़ा सकते हैं। यूटीआई के क्या लक्षण हैं? यूटीआई होने पर आपको पेशाब के दौरान दर्द, बार-बार पेशाब आना, पेशाब में खून आना पैल्विक हिस्से में दर्द जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। अगर इसकी वजह से आपको किडनी इन्फेक्शन हो गया, तो इनके साथ बुखार, कंपकंपी, पीठ के निचले हिस्से में दर्द, मतली या उल्टी जैसे लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। यूटीआई का का इलाज? यूटीआई के लिए मेडिकल में कई तरह की दवाएं और इलाज मौजूद है हालांकि आप आप अपनी डाइट में थोड़ा बदलाव करके भी इस गंभीर समस्या से राहत पा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि यूटीआई से राहत पाने के लिए आपको क्या-क्या खाना चाहिए।
Share and aware:Health Facts