Buy Essentials Here :

COVID XBB 1.16 वेरिएंट के 610 नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन, WHO ने बदल दिया ये नियम

March 29, 2023 at 11:14AM
कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप एक बार फिर बढ़ने लगा है। पिछले कुछ महीनों से शांत इस जानलेवा वायरस के मामले दोबारा बढ़ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1573 नए मामले दर्ज किये गए हैं। मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव मामले 10,981 हो गए हैं और अब तक कुल मरने वालों की संख्या 5,30,841 हो गई है। इस बीच INSACOG ने कोरोना के नए वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 ( XBB.1.16) को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार देश में इस वेरिएंट के कुल 610 मामले पाए गए हैं। कोरोना के अचानक बढ़ रहे मामलों के पीछे यह वेरिएंट हो सकता है। हाल ही में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से सैंपल इकठ्ठा किये गए थे। इस वेरेंट के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और गुजरात में 164 प्रत्येक में पाए गए हैं, इसके बाद तेलंगाना में 93 और कर्नाटक में 86 मामले मिले हैं। इस वेरिएंट का पहली बार जनवरी में पता चला था। इस बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने कोविड वैक्सीन से जुड़े नियमों में थोड़े बदलाव भी किये हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी