होली खेलने के बाद ऐसे जरूर धोएं आंख, वरना रंग फंसने से दिखना हो जाएगा बंद
March 06, 2023 at 02:49PM
होली के रंग जिंदगी में उत्साह और लोगों का साथ लेकर आते हैं। मगर यही कलर जिंदगी के रंग भी छीन सकते हैं। क्योंकि, स्वस्थ आंखों की वजह से ही जिंदगी रंगीन है और होली पर इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। डॉ. Sudhakar Potti के मुताबिक, आंखों में होली के रंग जाने से कुछ देर के लिए दिखना बिल्कुल बंद हो सकता है।आंखों में होली कलर जाने के नुकसान: गुंटूर स्थित Sankara Eye Hospital के चीफ मेडिकल ऑफिसर Dr. Sudhakar Potti ने बताया कि आजकल होली के रंगों व गुलाल में कई सारे दूषित और खतरनाक तत्व हो सकते हैं, जो आंखों में एलर्जी, अस्थाई अंधापन या आंखों में खुजली व जलन जैसी दिक्कतें कर सकते हैं। उनके मुताबिक, इन खतरनाक केमिकलों को नाम मरकरी, एस्बेस्टस, सिलिका, माइका और लेड होता है।
Share and aware:Health Facts
होली के रंग जिंदगी में उत्साह और लोगों का साथ लेकर आते हैं। मगर यही कलर जिंदगी के रंग भी छीन सकते हैं। क्योंकि, स्वस्थ आंखों की वजह से ही जिंदगी रंगीन है और होली पर इनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है। डॉ. Sudhakar Potti के मुताबिक, आंखों में होली के रंग जाने से कुछ देर के लिए दिखना बिल्कुल बंद हो सकता है।आंखों में होली कलर जाने के नुकसान: गुंटूर स्थित Sankara Eye Hospital के चीफ मेडिकल ऑफिसर Dr. Sudhakar Potti ने बताया कि आजकल होली के रंगों व गुलाल में कई सारे दूषित और खतरनाक तत्व हो सकते हैं, जो आंखों में एलर्जी, अस्थाई अंधापन या आंखों में खुजली व जलन जैसी दिक्कतें कर सकते हैं। उनके मुताबिक, इन खतरनाक केमिकलों को नाम मरकरी, एस्बेस्टस, सिलिका, माइका और लेड होता है।
Share and aware:Health Facts