पेशाब के प्रेशर से नींद टूटना है प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण, फिर 5 काम नहीं कर पाते पुरुष
March 24, 2023 at 12:43PM
पुरुषों के अंदर एक प्रोस्टेट ग्लैंड होती है, जो पुरुष के रिप्रोडक्टिव सिस्टम का हिस्सा होती है। ये ब्लैडर के नीचे और रेक्टम के आगे स्थित होती है। पुरुषों में वीर्य का उत्पादन इसी ग्रंथि की मदद से किया जाता है। लेकिन, क्या आप इसमें होने वाले कैंसर के लक्षण जानते हैं?प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण? सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (ref.) बताता है कि हर पुरुष में प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण (Prostate Cancer Symptoms) अलग-अलग हो सकते हैं। जिसमें, खासतौर से रात में पेशाब आना शामिल है। इस बीमारी में बार-बार यूरिन आने से नींद टूट जाती है।
Share and aware:Health Facts
पुरुषों के अंदर एक प्रोस्टेट ग्लैंड होती है, जो पुरुष के रिप्रोडक्टिव सिस्टम का हिस्सा होती है। ये ब्लैडर के नीचे और रेक्टम के आगे स्थित होती है। पुरुषों में वीर्य का उत्पादन इसी ग्रंथि की मदद से किया जाता है। लेकिन, क्या आप इसमें होने वाले कैंसर के लक्षण जानते हैं?प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण? सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (ref.) बताता है कि हर पुरुष में प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण (Prostate Cancer Symptoms) अलग-अलग हो सकते हैं। जिसमें, खासतौर से रात में पेशाब आना शामिल है। इस बीमारी में बार-बार यूरिन आने से नींद टूट जाती है।
Share and aware:Health Facts