Buy Essentials Here :

दिखते ही तोड़ लेना 5 जड़ी बूटियां, आयुर्वेद Dr ने माना पीले दांतों को करेंगी सफेद, मुंह की बदबू होगी दूर

March 20, 2023 at 08:56AM
हर साल 20 मार्च को वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे (World Oral Health Day) मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों के बीच ओरल हेल्थ के बारे में जागरूकता फैलाना है। हर साल इस दिवस की थीम अलग-अलग होती है। इस साल यानी 2023 में वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे की थीम 'Be Proud of Your Mouth' है। बहुत से लोग ओरल हेल्थ को नजरअंदाज करते हैं। आपको बता दें कि ओरल हेल्थ का ख्याल उतना ही जरूरी है, जितना आप अपने शरीर का रखते हैं। ऐसा नहीं करने से आपको दांतों से जुड़े कई गंभीर रोग हो सकते हैं। दांतों की समस्याओं की बात करें, तो दांतों का पीला होना, मसूड़ों में दर्द, दांतों में दर्द, पायरिया, कैविटी, मुंह से बदबू आना और दांतों का कमजोर होना जैसी कई समस्याएं परेशान करती हैं। जाहिर है दांतों का पीलापन या मुंह से बदबू आना आपके लिए शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। आज वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर नॉएडा के ई-260 सेक्टर 27 स्थित 'कपिल त्यागी आयुर्वेद क्लिनिक' के डायरेक्टर डॉक्टर कपिल त्यागी आपको बता रहे हैं कि आप कुछ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के जरिए अपने दांतों को किस तरफ सफेद और चमकदार बना सकते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी