Buy Essentials Here :

दुल्हनिया बनने वाली Kiara के यूं ही नहीं हैं फिटनेस के जलवे, लड़कियां लें ये 5 टिप्स

February 07, 2023 at 01:57PM
वेलेंटाइन वीक (Valentines Week) शुरू हो गया है और हफ्तेभर चलने वाले प्रेमियों के उत्सव का आज पहला दिन रोज डे (Rose Day) है। बेशक यह दिन हर साल आता है लेकिन इस बार यह दिन ज्यादा खास बनने जा रहा है। आज यानी 7 फरवरी को बॉलीवुड के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध रहे हैं। इनके प्री-वेडिंग फंक्शन 5 फरवरी से राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में शुरू हो गए हैं। शादी की बात हो और दुल्हन का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। जैसलमेर पहुंचने के बाद कियारा की कुछ तसवीरें सामने आई। यकीनन होने वाली दुल्हन फोटो के हर एंगल में कहर ढाह रही हैं। वाइट जंप सूट और पिंक शॉल में बला की खूबसूरत लग रही हैं। दरअसल उनकी गजब की फिटनेस ही उनकी खूबसूरती का तगड़ा राज है। उनका फिगर इतना कमाल है कि कोई भी ड्रेस उन पर खूब जचती है। चलिए जानते हैं कि कियारा अपने फिगर को मेंटेन रखने के लिए क्या करती हैं।(फोटो साभार: Instagram- kiaraaliaadvani)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी