इस कारण गंगा में सुसाइड कर रहे थे कैलाश खेर, ऐसे लोगों को 'जहर' लगती हैं 5 बातें
February 10, 2023 at 03:28PM
कैलाश खेर इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। जिन्होंने फिल्मी गीतों के साथ आध्यात्मिक और धार्मिक गानों में भी कामयाबी हासिल की है। मगर कामयाबी की तलाश में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वो आत्महत्या की कोशिश कर बैठे थे। यह किस्सा उन्होंने खुद न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट पर बताया।ऋषिकेश में गंगा जी में लगा दी थी छलांग: कई बिजनेस और जॉब में असफल होकर कैलाश खेर ऋषिकेश में पंडिताई सीखने चले गए थे। मगर वहां भी खुद को सबसे अलग महसूस करते थे और एक दिन उन्हें परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए गंगा जी में छलांग लगा दी थी। मगर तुरंत एक इंसान ने कूदकर उनकी जान बचाई।(Pic Credit: Instagram/kailashkher & iStock)
Share and aware:Health Facts
कैलाश खेर इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। जिन्होंने फिल्मी गीतों के साथ आध्यात्मिक और धार्मिक गानों में भी कामयाबी हासिल की है। मगर कामयाबी की तलाश में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वो आत्महत्या की कोशिश कर बैठे थे। यह किस्सा उन्होंने खुद न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट पर बताया।ऋषिकेश में गंगा जी में लगा दी थी छलांग: कई बिजनेस और जॉब में असफल होकर कैलाश खेर ऋषिकेश में पंडिताई सीखने चले गए थे। मगर वहां भी खुद को सबसे अलग महसूस करते थे और एक दिन उन्हें परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए गंगा जी में छलांग लगा दी थी। मगर तुरंत एक इंसान ने कूदकर उनकी जान बचाई।(Pic Credit: Instagram/kailashkher & iStock)
Share and aware:Health Facts