ठंड का असर समझ हल्के में न लें Sore Throat हो सकता है Tonsil Cancer, रट लें 1st स्टेज के ये 9 लक्षण
January 02, 2023 at 05:37PM
ठंड के समय या इंफेक्शन के वजह से गले में खराश बेहद आम समस्या है। लेकिन यह गले में पल रही जानलेवा बीमारी टॉन्सिल कैंसर (Tonsil Cancer) का भी लक्षण हो सकता है। टॉन्सिल कैंसर ऑरोफरीन्जियल कैंसर का एक प्रकार है।यह कैंसर टॉन्सिल में कोशिकाएं के असामान्य रूप से बढ़ने पर होता है। टॉन्सिल इम्यून सिस्टम का हिस्सा है, जो गले के पिछले हिस्से में दो अंडाकार आकार के पैड होते हैं।अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, टॉन्सिल कैंसर की संभावना पुरुषों में 60 में से 1 पुरुष और महिलाओं में 140 में से 1 होता है। हाल ही में टॉन्सिल कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पहले स्टेज में कैंसर का इलाज शुरू होने से जान का खतरा कम होता है। ऐसे में इसके लक्षणों और बचाव के उपायों को जानना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
Share and aware:Health Facts
ठंड के समय या इंफेक्शन के वजह से गले में खराश बेहद आम समस्या है। लेकिन यह गले में पल रही जानलेवा बीमारी टॉन्सिल कैंसर (Tonsil Cancer) का भी लक्षण हो सकता है। टॉन्सिल कैंसर ऑरोफरीन्जियल कैंसर का एक प्रकार है।यह कैंसर टॉन्सिल में कोशिकाएं के असामान्य रूप से बढ़ने पर होता है। टॉन्सिल इम्यून सिस्टम का हिस्सा है, जो गले के पिछले हिस्से में दो अंडाकार आकार के पैड होते हैं।अमेरिकन कैंसर सोसायटी के अनुसार, टॉन्सिल कैंसर की संभावना पुरुषों में 60 में से 1 पुरुष और महिलाओं में 140 में से 1 होता है। हाल ही में टॉन्सिल कैंसर के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पहले स्टेज में कैंसर का इलाज शुरू होने से जान का खतरा कम होता है। ऐसे में इसके लक्षणों और बचाव के उपायों को जानना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
Share and aware:Health Facts