Buy Essentials Here :

प्यूरिन फूड से भर जाता है फालतू यूरिक एसिड, इन चीजों से दूर रहकर कम होगी गंदगी

January 06, 2023 at 01:48PM
ठंड में जोड़ों में अकड़ाहट होना आम बात है। लेकिन अगर आपको यह दिक्कत बहुत ज्यादा हो रही है, तो इसके पीछे हाई यूरिक एसिड (High Uric Acid) हो सकता है। यूरिक एसिड एक गंदगी है, जिसका शरीर में कोई काम नहीं है। जब यह शरीर में बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, तो जोड़ों के बीच में चमकीले क्रिस्टल की तरह जम जाता है।यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षण: शरीर में यूरिक एसिड का लेवल बहुत ज्यादा है, तो कुछ दिक्कतें गंभीर होने लगती हैं। मायोक्लीनिक के मुताबिक, हाई यूरिक एसिड के लक्षण (Symptoms of High Uric Acid) हैं- जोड़ों में बहुत तेज दर्द, चलने-बैठने में दिक्कत होना, जोड़ों पर सूजन या लालिमा आना और गुर्दे की पथरी।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी