Buy Essentials Here :

AIIMS के न्यूरोलॉजिस्ट ने बताया इन 5 चीजों से कभी भी आ सकता है Stroke, बचने के लिए करें ये काम

January 19, 2023 at 12:26PM
दिमाग में होने वाला स्ट्रोक बहुत गंभीर होता है। इसके प्रभाव सेहत पर लंबे समय तक बने रह सकते हैं। इसे ब्रेन अटैक (Brain Attack) भी कहा जाता हैं। इससे ठीक होने की संभावना सभी में अलग-अलग हो सकती है। कई मामलों में यह मौत का कारण भी बनता है।WHO के अनुसार, हर साल 15 मिलियन लोग स्ट्रोक की चपेट में आते हैं। जिसमें से 5 मिलियन मरीजों की मौत और 5 मिलियन मरीज हमेशा के लिए विकलांग हो जाते हैं।डॉ. प्रियंका सहरावत, MD Med, DM न्यूरोलॉजी (एम्स दिल्ली), ने स्ट्रोक के खतरे और इससे बचाव के उपायों को समझाते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वह बताती हैं कि स्ट्रोक हमारे देश में उभरती सबसे प्रमुख न्यूरोलॉजिकल इमरजेंसी हेल्थ कंडीशन में से एक है। लेकिन जागरूकता की कमी के कारण लोग लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में स्ट्रोक के कारणों को समझ कर इससे बचा जा सकता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी