हर 5 मिनट में आ रहा पेशाब? मूत्राशय में घुस चुकी है ये बीमारी, Dr ने बताया कैसे बचें
January 18, 2023 at 01:45PM
सर्दियों का मौसम जारी है और इस मौसम में खाने, घूमने और सोने का अपना एक अलग ही आनंद है। लेकिन इस मौसम में बीमारियों और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। इसकी बड़ी वजह है सर्दियों में इम्यून सिस्टम का कमजोर होना। ठंड में तापमान में गिरावट और सर्द हवाओं के चलने से गठिया, अस्थमा, सांस की परेशानी और त्वचा की समस्याएं भी बढ़ जाती हैं।सर्दियों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई (UTI) की समस्या भी आम है। अक्सर देखा होगा कि ठंड में बार-बार पेशाब आता है और कई बार तो पानी पिए बिना भी पेशाब आता है। लोग इसे ठंड का असर समझ लेते हैं जबकि समस्या यूटीआई की भी हो सकती है। सर्दियों में यूटीआई का खतरा डायरेसिस (Diuresis के कारण भी बढ़ जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें किडनियां शरीर के पानी को ज्यादा फिल्टर करते हैं। इससे आपको जल्दी-जल्दी और ज्यादा पेशाब आने लगता है।
Share and aware:Health Facts
सर्दियों का मौसम जारी है और इस मौसम में खाने, घूमने और सोने का अपना एक अलग ही आनंद है। लेकिन इस मौसम में बीमारियों और संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है। इसकी बड़ी वजह है सर्दियों में इम्यून सिस्टम का कमजोर होना। ठंड में तापमान में गिरावट और सर्द हवाओं के चलने से गठिया, अस्थमा, सांस की परेशानी और त्वचा की समस्याएं भी बढ़ जाती हैं।सर्दियों में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई (UTI) की समस्या भी आम है। अक्सर देखा होगा कि ठंड में बार-बार पेशाब आता है और कई बार तो पानी पिए बिना भी पेशाब आता है। लोग इसे ठंड का असर समझ लेते हैं जबकि समस्या यूटीआई की भी हो सकती है। सर्दियों में यूटीआई का खतरा डायरेसिस (Diuresis के कारण भी बढ़ जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें किडनियां शरीर के पानी को ज्यादा फिल्टर करते हैं। इससे आपको जल्दी-जल्दी और ज्यादा पेशाब आने लगता है।
Share and aware:Health Facts