Buy Essentials Here :

Zika को डेंगू-चिकनगुनिया समझ रहे थे, किस्मत से हुआ खुलासा, ये लक्षण हैं पहचान

December 13, 2022 at 11:02AM
कर्नाटक के रायचूर से जीका वायरस के पहले मामले (Zika Virus First Case in Karnataka) की पुष्टि हुई है। ET की रिपोर्ट के मुताबिक, संक्रमित की पहचान 5 वर्षीय लड़की के रूप में हुई है। लेकिन चौंकाने वाली बात ये थी कि लोग इंफेक्शन के लक्षणों को डेंगू-चिकनगुनिया समझ रहे थे और जीक वायरस की पहचान किस्मत से हुई।Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि जीका वायरस का खुलासा तब हुआ, जब सैंपल का डेंगू और चिकनगुनिया टेस्ट करवाया जा रहा था। आमतौर पर ऐसे सिर्फ 10 प्रतिशत सैंपल को पुणे स्थित लैब में टेस्ट के लिए भेजा जाता है। जहां 3 में से 1 सैंपल में जीका वायरस इंफेक्शन पाया गया।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी