बिस्तर से उठते ही घूमने लगता है सिर? तो समझें घेर चुकी है ये भयंकर बीमारी
December 21, 2022 at 02:21PM
Reasons of Dizziness: चक्कर आना या सिर घूमना एक आम समस्या दिखाई देती है। इसलिए लोग इसे नजरअंदाज करते रहते हैं और खतरनाक बना देते हैं। अगर सुबह के समय या बिस्तर से उठते हुए आपका भी सिर घूमने लगता है, तो यह किसी भयंकर बीमारी का लक्षण हो सकता है।चक्कर क्यों आते हैं? पहले यह समझ लें कि चक्कर आना कोई बीमारी नहीं है। बल्कि यह दूसरी बीमारियों का संकेत होता है। चक्कर आने के कई कारण (dizziness causes) हो सकते हैं। खासतौर से आंख-कान जैसे संवेदक अंगों में गड़बड़ी आने पर सिर चकराने लगता है।
Share and aware:Health Facts
Reasons of Dizziness: चक्कर आना या सिर घूमना एक आम समस्या दिखाई देती है। इसलिए लोग इसे नजरअंदाज करते रहते हैं और खतरनाक बना देते हैं। अगर सुबह के समय या बिस्तर से उठते हुए आपका भी सिर घूमने लगता है, तो यह किसी भयंकर बीमारी का लक्षण हो सकता है।चक्कर क्यों आते हैं? पहले यह समझ लें कि चक्कर आना कोई बीमारी नहीं है। बल्कि यह दूसरी बीमारियों का संकेत होता है। चक्कर आने के कई कारण (dizziness causes) हो सकते हैं। खासतौर से आंख-कान जैसे संवेदक अंगों में गड़बड़ी आने पर सिर चकराने लगता है।
Share and aware:Health Facts