Buy Essentials Here :

नसों में लंबे समय से है सिकुड़न? ये गुलाबी फल खाने से एकदम नॉर्मल हो जाता है मरीज

December 02, 2022 at 03:53PM
नसें सिकुड़ने (Arteries Stiffness) का सबसे आम कारण कोलेस्ट्रॉल होता है। जिसके कारण रक्त धमनियां सख्त और पतली हो जाती हैं। इन नसों से खून ढंग से बह नहीं पाता और अंगों को पोषण व ऑक्सीजन नहीं मिलता है। लेकिन, गुलाबी और हरे रंग का ड्रैगन फ्रूट खाने से नसों को वापिस खोला जा सकता है और मरीज एकदम नॉर्मल हो सकता है।Dragon Fruit: ड्रैगन फ्रूट क्या है और कैसे खाएं?ड्रैगन फ्रूट (Dragon Fruit) के नाम से लोग इसका रिश्ता चीन से जोड़ लेते हैं, लेकिन यह मैक्सिको व सेंट्रल अमेरिका का मूल फल है। जो कि अब भारत में भी उगाया जाता है। लाल ड्रैगन फ्रूट (Red Dragon Fruit) का छिलका गुलाबी और हरे रंग का होता है। छिलका उतारकर ड्रैगन फ्रूट के गूदे को गोल या चकोर आकार में काटकर खा सकते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी