Buy Essentials Here :

99kg वजन से हो गयी थी High BP की शिकायत, बैंडमिटल कोच ने डिनर में पालक की इस डिश को खाकर किया 40Kg Weight Loss

December 26, 2022 at 09:16AM
29 साल के विवेक सचिन गोडबोले एक बैडमिंटन कोच है। स्पोर्ट में रहने के बावजूद वह काफी समय तक मोटापा से ग्रसित रहें। लिगामेंट फटने और हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत होने के बाद मोटापे के साथ हर एक दिन मुश्किल भरा रहा। इस स्थिति को उनके खाने की गलत आदतों ने और भी बदतर बना दिया था। जिसके बाद उन्होंने ने यह महसूस किया कि हेल्दी रहने के लिए अब वेट लॉस करना ही एकमात्र विकल्प है। कुछ ही महीनों में विवेक ने खानपान और लाइफस्टाइल में बदलाव करके 40 किलो कम कर लिया।नाम-विवेक सचिन गोडबोलेव्यवसाय- बैडमिंटन कोचउम्र- 29 सालशहर- पुणेउच्चतम दर्ज किया गया वजन- 99.8वजन घटाया- 40.2 किलोग्रामवजन कम करने में लगा समय- 8 महीने

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी