Buy Essentials Here :

फेशियल पैरालिसिस और 90 kg वजन ने तोड़ दी थी हिम्मत, ऐसे किया चंद महीनों में Weight Loss

December 08, 2022 at 12:11PM
करण मेहता दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) गाजियाबाद में रहते हैं। फरवरी 2021 में अपने पिता को खोने के बाद वह अपने जीवन के सबसे कठिन समय से जूझ रहे थे, कि उन्हें फेशियल पैरालिसिस हो गया। इस बीमारी के कारण वह माथे से गर्दन तक चेहरे के दाहिने हिस्से में कुछ भी अनुभव नहीं कर पाते थें। इस बीमारी के साथ ही वह ओवरवेट (Overweight) भी थें, जो उन्हें शारीरिक के साथ मानसिक स्तर पर भी कमजोर कर रहा था। जिसके बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम करना शुरू किया और पर्याप्त मात्रा में पोषण और नियमित व्यायाम के साथ केवल 10 महीनों में 20 किलो फैट लॉस (Fat Loss) कर लिया। चलिए जानते हैं कैसी थी करण की वेट लॉस जर्नी (Weight loss journey)- नाम- करण मेहताव्यवसाय-सॉफ्टवेयर प्रोफेशनलआयु- 36शहर- गाजियाबादउच्चतम वजन दर्ज- 90 किग्रावजन घटाया- 20 किग्रावजन कम करने में लगा-10 महीनेफोटो क्रेडिट- TOI

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी