Buy Essentials Here :

90 दिन में आ रही है कोरोना की नई लहर? लोगों पर कहर बनकर टूटेंगे 10 नए लक्षण

December 20, 2022 at 04:57PM
वैज्ञानिकों ने कोरोना की नई लहर (Corona New Wave) आने का समय बता दिया है। उनके मुताबिक, अगले 90 दिनों में ओमिक्रॉन के कारण चौथी लहर आ सकती है और इससे लाखों लोगों की मौत हो सकती है। वहीं, Zoe Study App के सर्वे में भी कोरोना के 10 नए लक्षणों की जानकारी मिली है, जो कहर मचा सकते हैं।कोरोना की चौथी लहर कब आएगी? हार्वर्ड के वैज्ञानिक Eric Feigl Ding ने ट्वीट करके बताया कि चीन में प्रतिबंध हटने के बाद फिर से हालात बेकाबू हो चुके हैं। वहां के अस्पताल कोरोना संक्रमित से भर गए हैं और आने वाले 90 दिनों में चीन की 60% और दुनिया की 10% आबादी को कोविड19 इंफेक्शन हो सकता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी