Buy Essentials Here :

बिना महसूस हुए 4th स्टेज पर पहुंचा आंत का कैंसर, बर्थडे से 2 हफ्ते पहले इस लक्षण से लगा पता

December 16, 2022 at 12:34PM
फिटनेस पर हमेशा ध्यान देने वाले जेफ्री सीमोर (Geoffrey Seymour) 41 की उम्र में आंत कैंसर का शिकार हो गए थे। कैंसर का पता उन्हें अपने बर्थडे से 14 दिन पहले लगा था। वह बताते हैं कि मार्च 2021 के पहले हफ्ते तक मैं बिल्कुल फिट था। लेकिन फिर मैने अपने मल में कुछ बदलाव देखा। चेकअप के बाद मुझे पता लगा किआखिरी स्टेज का कोलोरेक्टल कैंसर है। यह मेरे लिए अविश्वसनीय पल था, क्योंकि मैं इस समय से पहले तक अपना फेवरेट टाइमपास गेम टेनिस, बासकेट बॉल और क्रिकेट जैसे स्पोर्ट बिना किसी दिक्कत के खेल रहा था। इससे पहले मुझे कभी भी कैंसर के ग्रोथ के लक्षण का अनुभव नहीं हुआ।(फोटो क्रेडिट- Geoffrey Seymour फेसबुक)

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी