10 लक्षणों से पहचानें आ रहा एंग्जायटी अटैक, चिंता को चुपचाप गंभीर बनाते हैं ये कारण
December 29, 2022 at 04:29PM
जिंदगी में परेशानियां और चिंता चलती रहती हैं। लेकिन हमेशा चिंतित रहना एंग्जायटी डिसऑर्डर और खराब मेंटल हेल्थ (Bad Mental Health) की निशानी हो सकती है। यह विकार मरीज की जिंदगी को चुनौतीपूर्ण बना देता है और सामान्य गतिविधियां करने में भी उसे मुश्किलें होने लगती हैं।एंग्जायटी अटैक का कारण? एंग्जायटी डिसऑर्डर में मरीज को कई बार एंग्जायटी अटैक का सामना भी करना पड़ सकता है। अक्सर लोगों को लगता है कि इस अटैक के पीछे मुश्किल परिस्थिति या चिंता होती है। क्योंकि, लोगों को एंग्जायटी अटैक के छिपे हुए कारणों के बारे में जानकारी नहीं होती।
Share and aware:Health Facts
जिंदगी में परेशानियां और चिंता चलती रहती हैं। लेकिन हमेशा चिंतित रहना एंग्जायटी डिसऑर्डर और खराब मेंटल हेल्थ (Bad Mental Health) की निशानी हो सकती है। यह विकार मरीज की जिंदगी को चुनौतीपूर्ण बना देता है और सामान्य गतिविधियां करने में भी उसे मुश्किलें होने लगती हैं।एंग्जायटी अटैक का कारण? एंग्जायटी डिसऑर्डर में मरीज को कई बार एंग्जायटी अटैक का सामना भी करना पड़ सकता है। अक्सर लोगों को लगता है कि इस अटैक के पीछे मुश्किल परिस्थिति या चिंता होती है। क्योंकि, लोगों को एंग्जायटी अटैक के छिपे हुए कारणों के बारे में जानकारी नहीं होती।
Share and aware:Health Facts