Buy Essentials Here :

रॉकेट की स्पीड से फैलता है RSV Virus, आंख-नाक-मुंह से घुसकर देता है 11 लक्षण

November 04, 2022 at 11:37AM
RSV Virus Symptoms in hindi: आप शायद आरएसवी वायरस का नाम पहली बार सुन रहे होंगे, लेकिन ये बहुत ज्यादा खतरनाक वायरस है। क्योंकि, यह बहुत तेज स्पीड से फैलता है। इस बार यह वायरस अमेरिका में काफी कोहराम मचा रहा है, जिसके बाद इसकी वैक्सीन खोजने में सभी स्वास्थ्य संस्था लग गई थी। राहत की बात यह है कि दवा निर्माता कंपनी Pfizer और GSK ने आरएसवी वायरस की पहली वैक्सीन (first RSV Virus Vaccine) बनाने का दावा किया है। जिसके जल्द ही मार्केट में आने की उम्मीद है।लेकिन क्या है RSV Virus?सीडीसी के मुताबिक, आरएसवी वायरस का पूरा नाम ह्यूमन रेस्पिरेटरी सीनसीटियल वायरस (Human Respiratory Syncytial Virus) है। जो कि आंख-नाक और मुंह से शरीर में घुसता है। यह सबसे पहले मरीज के फेफड़ों और सांस की नली पर अटैक करता है। जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी