HIV Positive मतलब एड्स, क्या आप भी मानते हैं इसे सच? जानें इस लाइलाज बीमारी से जुड़े 5 मिथक
December 01, 2022 at 10:22AM
हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day 2022) मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के लोग एचआईवी से पीड़ित और प्रभावित लोगों के लिए समर्थन दिखाने और एड्स से अपनी जान गंवाने वालों को याद करने के लिए एकजुट होते हैं। इस दिन का उद्देश्य लोगों में एड्स को लेकर जागरूकता को बढ़ाना भी है। ऐसे में हम आपको एड्स और एचआईवी से जुड़े मिथकों की सच्चाई बता रहे हैं।मायो क्लिनिक के अनुसार, एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआईवी) के कारण होने वाली एक क्रॉनिक डिजीज है। यह जानलेवा होती है, लेकिन एड्स के ज्यादातर मरीज एड्स के वजन से नहीं बल्कि इस बीमारी से कमजोर हुए इम्यून सिस्टम से होने वाले दूसरे कई संक्रमण से होते हैं।
Share and aware:Health Facts
हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day 2022) मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के लोग एचआईवी से पीड़ित और प्रभावित लोगों के लिए समर्थन दिखाने और एड्स से अपनी जान गंवाने वालों को याद करने के लिए एकजुट होते हैं। इस दिन का उद्देश्य लोगों में एड्स को लेकर जागरूकता को बढ़ाना भी है। ऐसे में हम आपको एड्स और एचआईवी से जुड़े मिथकों की सच्चाई बता रहे हैं।मायो क्लिनिक के अनुसार, एक्वायर्ड इम्युनोडेफिशिएंसी सिंड्रोम (एड्स) मानव इम्यूनोडिफीसिअन्सी वायरस (एचआईवी) के कारण होने वाली एक क्रॉनिक डिजीज है। यह जानलेवा होती है, लेकिन एड्स के ज्यादातर मरीज एड्स के वजन से नहीं बल्कि इस बीमारी से कमजोर हुए इम्यून सिस्टम से होने वाले दूसरे कई संक्रमण से होते हैं।
Share and aware:Health Facts