Buy Essentials Here :

चिंपाजी से आया था HIV; इस घरेलू चीज के लगने से भी होता है AIDS, ये हैं लक्षण

November 29, 2022 at 12:18PM
AIDS Symptoms in Hindi: विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 2021 तक दुनियाभर में 3.84 करोड़ लोग एचआईवी (HIV) से ग्रसित हैं। ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी (एचआईवी) एक खतरनाक वायरस है, जो प्रतिरक्षा तंत्र को नष्ट कर देता है। यह संक्रमण आखिरी चरण में पहुंचकर एड्स (AIDS) बन जाता है। एड्स का मरीज इलाज ना मिलने पर सिर्फ 3 साल तक ही जिंदा रह सकता है।HIV/AIDS: एड्स कैसे होता है?लोगों को एचआईवी/एड्स (एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम) के बारे में कम जानकारी है। एचआईवी वायरस शरीर में मौजूद CD4 सफेद रक्त कोशिकाओं को नष्ट करता है। जब ये सफेद रक्त कोशिकाएं 500-1600 प्रति क्यूबिक मिलीमीटर से 200 प्रति क्यूबिक मिलीमीटर या उससे नीचे पहुंच जाती हैं, तो एड्स बनता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी