FIFA World Cup Qatar में फुटबॉल प्रेमियों को Camel flu का खतरा
November 28, 2022 at 10:43AM
कतर देश में इन दिनों फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup Qatar 2022) चल रहा है। जाहिर है इस देश में इन दिनों जश्न का माहौल है और फुटबॉल प्रेमी एक-एक मैच का मजा लूट रहे हैं। इस बीच एक दुखद खबर यह है कि यहां आए लोगों में कैमल फ्लू (Camel flu) या मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (Middle East respiratory syndrome (MERS) बीमारी फैलने का का जोखिम बढ़ सकता है। फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन 18 दिसंबर तक चलेगा और यहां आने वाले खेल प्रेमियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। न्यू माइक्रोब्स एंड न्यू इंफेक्शन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन ने इस पर प्रकाश डाला है। यह अध्ययन 22 नवंबर को 'कतर में 2022 फीफा वर्ल्ड कप में संक्रमण का जोखिम' शीर्षक से प्रकाशित हुआ था। बताया जा रहा है कि देश में पहले से ही इस वायरस का खतरा है और भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से वायरस के तेजी से फैलने की आशंका है।
Share and aware:Health Facts
कतर देश में इन दिनों फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup Qatar 2022) चल रहा है। जाहिर है इस देश में इन दिनों जश्न का माहौल है और फुटबॉल प्रेमी एक-एक मैच का मजा लूट रहे हैं। इस बीच एक दुखद खबर यह है कि यहां आए लोगों में कैमल फ्लू (Camel flu) या मिडिल ईस्ट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम (Middle East respiratory syndrome (MERS) बीमारी फैलने का का जोखिम बढ़ सकता है। फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन 18 दिसंबर तक चलेगा और यहां आने वाले खेल प्रेमियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। न्यू माइक्रोब्स एंड न्यू इंफेक्शन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन ने इस पर प्रकाश डाला है। यह अध्ययन 22 नवंबर को 'कतर में 2022 फीफा वर्ल्ड कप में संक्रमण का जोखिम' शीर्षक से प्रकाशित हुआ था। बताया जा रहा है कि देश में पहले से ही इस वायरस का खतरा है और भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा होने से वायरस के तेजी से फैलने की आशंका है।
Share and aware:Health Facts