Buy Essentials Here :

नई किडनी लगाने के बाद बेकार किडनी का क्या करते हैं डॉक्टर? चौंक जाएंगे आप

November 12, 2022 at 11:11AM
Kidney Transplant in Hindi: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की किडनी की बीमारी का इलाज करने के लिए किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरजेडी सुप्रीमो किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 24 नवंबर को सिंगापुर रवाना होंगे। किडनी ट्रांसप्लांट में डॉक्टर किसी मृत या जीवित व्यक्ति से किडनी लेकर मरीज में लगा देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टर बेकार किडनी का क्या करते हैं?Kidney Failure Causes: किडनी फेल क्यों होती है?किडनी डैमेज होने के बाद किडनी ट्रांसप्लांट किया जाता है। NIDDK के मुताबिक, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर किडनी फेल (Main Causes of Kidney Failure) होने के दो सबसे बड़े कारण हैं। हाई ब्लड शुगर और हाई ब्लड प्रेशर किडनी की रक्त धमनियों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं। जिसके कारण किडनी अपना काम करना बंद कर देती है। डायबिटीज और हाई बीपी के अलावा, लंबे समय से चली आ रही किडनी के रोग और शराब पीने जैसी गलत आदतों के कारण भी किडनी डैमेज हो जाती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी