निमोनिया में होंठ पर पड़ जाता है अलग निशान, ठंडा शरीर भी होता है अनजाना लक्षण
November 11, 2022 at 12:04PM
Pneumonia Unknown Symptoms: 2009 से हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया जाता है। दुनिया से निमोनिया को पूरी तरह उखाड़ने के मकसद से ग्लोबल कोएलिशन अगेस्ट चाइल्ड न्यूमोनिया ने पहला वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया था। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, साल 2019 में 7,40,180 बच्चों की मौत सिर्फ निमोनिया के कारण हो गई थी। इसलिए, निमोनिया इंफेक्शन के लक्षणों, कारण और रोकथाम को लेकर जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको निमोनिया के कुछ अनजाने लक्षण बता रहे हैं।निमोनिया होने का कारण क्या है?निमोनिया (Pneumonia Causes) ज्यादातर बच्चों को होने वाला संक्रमण है, लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। निमोनिया के खतरनाक होने का एक कारण यह भी है कि यह बीमारी वायरस, बैक्टीरिया और फंगी तीनों के कारण हो सकती है। इसलिए यह छोटे बच्चों में काफी जानलेवा साबित हो सकती है। सीडीसी के मुताबिक, ओमिक्रॉन का वायरस SARS-CoV-2, इंफ्लूएंजा और आरएसवी वायरस भी निमोनिया होने का कारण बन सकते हैं।
Share and aware:Health Facts
Pneumonia Unknown Symptoms: 2009 से हर साल 12 नवंबर को विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) मनाया जाता है। दुनिया से निमोनिया को पूरी तरह उखाड़ने के मकसद से ग्लोबल कोएलिशन अगेस्ट चाइल्ड न्यूमोनिया ने पहला वर्ल्ड निमोनिया डे मनाया था। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, साल 2019 में 7,40,180 बच्चों की मौत सिर्फ निमोनिया के कारण हो गई थी। इसलिए, निमोनिया इंफेक्शन के लक्षणों, कारण और रोकथाम को लेकर जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है। इसलिए हम इस आर्टिकल में आपको निमोनिया के कुछ अनजाने लक्षण बता रहे हैं।निमोनिया होने का कारण क्या है?निमोनिया (Pneumonia Causes) ज्यादातर बच्चों को होने वाला संक्रमण है, लेकिन यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। निमोनिया के खतरनाक होने का एक कारण यह भी है कि यह बीमारी वायरस, बैक्टीरिया और फंगी तीनों के कारण हो सकती है। इसलिए यह छोटे बच्चों में काफी जानलेवा साबित हो सकती है। सीडीसी के मुताबिक, ओमिक्रॉन का वायरस SARS-CoV-2, इंफ्लूएंजा और आरएसवी वायरस भी निमोनिया होने का कारण बन सकते हैं।
Share and aware:Health Facts