क्या है 'ABCG' जूस? जिसे Madhuri Dixit के पति डॉ श्रीराम नेने बताते हैं कई विटामिन्स का निचोड़
November 18, 2022 at 12:13PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति डॉ श्रीराम नेने (Dr. Shriram Nene) एक जाने माने कार्डियोवास्कुलर सर्जन (Cardiovascular Surgeon) हैं। हाल ही में अपने इस्टांग्राम पर एक जूस के साथ फोटो शेयर करने के बाद इंटरनेट पर छाए हुए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'ABCG जूस के साथ संडे की शुरुआत का अपना मजा है। इस जूस को सेब/चुकंदर/गाजर/अदरक से तैयार किया गया है। मुझे लगता है हमने अधिकांश विटामिनों को कवर कर लिया है।' जूस के सेहतमंद फायदे से ज्यादातर लोग वाकिफ होते हैं। लेकिन सही जूस का चुनाव अभी भी एक बड़ी परेशानी है। ऐसे में ABCG आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ ही जब कार्डियोवास्कुलर के विशेषज्ञ खुद इसका सेवन करते हों तो इसे लेकर किसी प्रकार का भ्रम भी नहीं रह जाता है। पर फिर भी यदि आपको कोई मेडिकल कंडीशन है तो इसके सेवन से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
Share and aware:Health Facts
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति डॉ श्रीराम नेने (Dr. Shriram Nene) एक जाने माने कार्डियोवास्कुलर सर्जन (Cardiovascular Surgeon) हैं। हाल ही में अपने इस्टांग्राम पर एक जूस के साथ फोटो शेयर करने के बाद इंटरनेट पर छाए हुए हैं। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि 'ABCG जूस के साथ संडे की शुरुआत का अपना मजा है। इस जूस को सेब/चुकंदर/गाजर/अदरक से तैयार किया गया है। मुझे लगता है हमने अधिकांश विटामिनों को कवर कर लिया है।' जूस के सेहतमंद फायदे से ज्यादातर लोग वाकिफ होते हैं। लेकिन सही जूस का चुनाव अभी भी एक बड़ी परेशानी है। ऐसे में ABCG आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। साथ ही जब कार्डियोवास्कुलर के विशेषज्ञ खुद इसका सेवन करते हों तो इसे लेकर किसी प्रकार का भ्रम भी नहीं रह जाता है। पर फिर भी यदि आपको कोई मेडिकल कंडीशन है तो इसके सेवन से पहले अपने डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
Share and aware:Health Facts