Buy Essentials Here :

World Sight Day: अगर आंख में चला गया है कीड़ा-कूड़ा, तो तुरंत ऐसे करें साफ

October 12, 2022 at 06:11PM
हर साल अक्टूबर के दूसरे गुरुवार को विश्व दृष्टि दिवस (World Eye Sight Day 2022) मनाया जाता है। क्योंकि, आंखों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसलिए आपको इनकी पूरी देखभाल करनी चाहिए। आंखों का ध्यान ना रखने से आंखों की रोशनी कमजोर हो सकती है और गंभीर मामलों में अंधापन भी आ सकता है।दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक आंखों के रोग और अंधापन जैसी समस्याओं के प्रति जागरुकता फैलाना बहुत जरूरी है। इस उद्देश्य पर काम करने के लिए इस दिवस का आयोजन किया जाता है। वर्ल्ड साइट डे 2021 की सफलता के बाद विश्व दृष्टि दिवस 2022 की थीम (World sight day 2022 theme) भी #LoveYourEyes रखी गई है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी