WHO की चेतावनी- 4 Cough syrup का इस्तेमाल न करें, गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत
October 06, 2022 at 11:08AM
पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया (Gambia) में 66 बच्चों की मौत हो गई है जिसकी वजह खांसी की दवा (Cough Syrup) बताई जा रही है। बताया जा रहा है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने चेताया है कि बच्चों की मौत का लिंक भारत में बनी चार खांसी की दवाओं से हो सकता है। संगठन ने भारतीय कंपनी द्वारा बनाए गए चार बुखार, सर्दी और खांसी के सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है।TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि खांसी की इन दवाओं का फिलहाल इस्तेमाल न किया जाए। ये चार सिरप हैं प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution), कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Kofexmalin Baby Cough Syrup), मकॉफ़ बेबी कफ सिरप (Makoff Baby Cough Syrup) और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup)। बताया जा रहा है कि यह सभी सिरप हरियाणा स्थित मेडेन फार्मास्यूटिकल्स (Maiden Pharmaceuticals) द्वारा बनाए गए हैं।
Share and aware:Health Facts
पश्चिमी अफ्रीकी देश गाम्बिया (Gambia) में 66 बच्चों की मौत हो गई है जिसकी वजह खांसी की दवा (Cough Syrup) बताई जा रही है। बताया जा रहा है वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने चेताया है कि बच्चों की मौत का लिंक भारत में बनी चार खांसी की दवाओं से हो सकता है। संगठन ने भारतीय कंपनी द्वारा बनाए गए चार बुखार, सर्दी और खांसी के सिरप को लेकर अलर्ट जारी किया है।TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी दी है कि खांसी की इन दवाओं का फिलहाल इस्तेमाल न किया जाए। ये चार सिरप हैं प्रोमेथाज़िन ओरल सॉल्यूशन (Promethazine Oral Solution), कोफ़ेक्समालिन बेबी कफ सिरप (Kofexmalin Baby Cough Syrup), मकॉफ़ बेबी कफ सिरप (Makoff Baby Cough Syrup) और मैग्रीप एन कोल्ड सिरप (Magrip N Cold Syrup)। बताया जा रहा है कि यह सभी सिरप हरियाणा स्थित मेडेन फार्मास्यूटिकल्स (Maiden Pharmaceuticals) द्वारा बनाए गए हैं।
Share and aware:Health Facts