Buy Essentials Here :

फेस्टिवल सीजन में कैसे रहें फिट, कहीं बढ़ न जाए Weight? सता रहा डर, तो काम आएंगे ये 5 टिप्स

October 08, 2022 at 12:36PM
त्यौहार मतलब परिवार, दोस्तों के साथ मस्ती और बहुत सारी मिठाईया, बाहार का खाना और जंक फूड। पहले नवरात्रि और अब दीपावली साल का सबसे बड़ा फेस्टिवल जिसकी तैयारियों में लोग एक महीना पहले से ही लग जाते हैं। ऐसे में अपने फिटनेस को ट्रैक पर रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऊपर से जब आप वजन कम (Weight Loss) करने के लिए प्रयास कर रहें हैं। ज्यादातर मोटापा का कारण जीवनशैली और अनहेल्दी फूड होता है। इसलिए जब मोटापा कम करने की बात आती है तो शुरूआत भी खाने की आदतों में बदलाव और जीवनशैली में सुधार से ही करना पड़ता है। लेकिन यदि आप इंडिया में हैं तो यहां की फेस्टिवल वाइब आपकी वेट लॉस जर्नी को कठिन बना सकती है। ऐसे में आज हम आपको वो ट्रिक बता रहें हैं जिससे आपका वेट भी मेंटेन रहेगा और त्यौहारों का भी स्वाद फीका नहीं होगा।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी