Buy Essentials Here :

बांझपन के अलावा ये खतरनाक समस्याएं भी पैदा करता है PCOS, बढ़ा देता है महिलाओं की टेंशन

October 10, 2022 at 09:54AM
पीसीओएस यानी पॉलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम महिलाओं में होने वाला एक हॉर्मोनल इम्बैलेंस है। इस सिंड्रोम के कारण महिलाओं में बांझपन की समस्या (Infertility in women) हो सकती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके अलावा भी पीसीओएस महिलाओं में कई सारी समस्याओं की जड़ बन सकता है। पीसीओएस के कारण होने वाली समस्याओं के बारे में पता करने से पहले पीसीओएस का मतलब जान लेते हैं।पीसीओएस क्या है? Johns Hopkins के मुताबिक, पीसीओएस ऐसी स्थिति है, जिसमें ओवरी एंड्रोजन हॉर्मोन का असंतुलित उत्पादन करने लगती है। जो कि एक मेल हॉर्मोन होता है और महिलाओं में बहुत कम मात्रा में मौजूद होता है। जब महिला का शरीर ओव्यूलेशन के लिए जिम्मेदार हॉर्मोन का उत्पादन कम या बंद कर देता है, तो ओवरी छोटे-छोटे सिस्ट विकसित करने लगती है। यही सिस्ट एंड्रोजन हॉर्मोन का उत्पादन करने लगते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी