Buy Essentials Here :

Contact Lens लगाते हैं तो गांठ बांध लें CDC की बतायी ये 5 बातें, वरना चली जाएगी आंखों की रोशनी

October 17, 2022 at 03:24PM
कॉन्टैक्ट लेंस आंखों की कॉर्निया यानि की पुतलियों पर पहने वाला एक हल्का उपचारक उपकरण होता है। यह पावर वाले चश्मे का ही काम करते हैं जैसे दूर दृष्टि या निकट दृष्टि दोष को ठीक करना। इन्हें संभालना ज्यादा आसान होता है इसलिए लोग इसे चश्मे के विकल्प के रूप में उपयोग करने से कतराते नहीं हैं। हालांकि यह अब कॉस्मेटिक का भी एक अहम हिस्सा बन गया है। जिससे शादियों पार्टियों में लोग अलग-अलग रंग के कॉन्टैक्ट लेंस पहने नजर आ जाते हैं।हाल ही में अमेरिका की एक महिला की आंखों में 23 कॉन्टैक्ट लेंस मिलने का मामला खूब सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल, महिला रात में लेंस निकाले बिनी ही सो जाती थीं और सुबह उन्हें याद नहीं रहता था और वह दुसरा लेंस लगा लेती थी। ऐसे करते हुए उनकी आंखों में 23 लेंस जमा हो गए थे। जिसके बाद उन्हें दर्द होने लगा और वह आई स्पेशलिस्ट के बाद गयी जिसके बाद उन्हें अपने आंखों में दर्द का कारण पता चला। इसकी सुचना महिला का उपचार कर रही ऑफ्था मोलॉजिस्ट डॉ. कैटरी कुर्तीवा ने अपने इस्टांग्राम पर शेयर की है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी