फेमस एक्टर Arun Bali की दुर्लभ बीमारी Myasthenia Gravis से मौत, बचाव के लिए जान लें ये 5 बातें
October 08, 2022 at 09:49AM
बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) की 79 की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से मायस्थेनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) नामक दुर्लभ बीमारी जंग लड़ रहें थें। अरुण बाली 3 इडियट्स, पीके, केदारनाथ, पानीपत जैसी बहुचर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं। लोग भले ही इन्हें नाम से न जानते हों लेकिन इनके अभिनय की पहचान किसी से छिपी नहीं है। द लेसेंट की 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में हर साल लगभग 700,000 लोग मायस्थेनिया ग्रेविस से प्रभावित होते हैं। हालांकि एमजी न्यूरोमस्कुलर ट्रांसमिशन का सबसे आम विकार है, फिर भी यह एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) है। इस बीमारी के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इसका कारण बीमारी का बेहतर निदान हो सकता है, जो बेहतर उपचार और लंबे जीवन की ओर ले जाता है।
Share and aware:Health Facts
बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के जाने माने अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) की 79 की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से मायस्थेनिया ग्रेविस (Myasthenia Gravis) नामक दुर्लभ बीमारी जंग लड़ रहें थें। अरुण बाली 3 इडियट्स, पीके, केदारनाथ, पानीपत जैसी बहुचर्चित फिल्मों में काम कर चुके हैं। लोग भले ही इन्हें नाम से न जानते हों लेकिन इनके अभिनय की पहचान किसी से छिपी नहीं है। द लेसेंट की 2020 की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में हर साल लगभग 700,000 लोग मायस्थेनिया ग्रेविस से प्रभावित होते हैं। हालांकि एमजी न्यूरोमस्कुलर ट्रांसमिशन का सबसे आम विकार है, फिर भी यह एक दुर्लभ बीमारी (Rare Disease) है। इस बीमारी के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। इसका कारण बीमारी का बेहतर निदान हो सकता है, जो बेहतर उपचार और लंबे जीवन की ओर ले जाता है।
Share and aware:Health Facts