Buy Essentials Here :

पेट में गैस का दर्द है पित्त की पथरी का, इन 6 लक्षणों से करें पहचान

October 15, 2022 at 12:40PM
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना आम बात नहीं है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। इसकी कई वजह हो सकती हैं। कई बार यह किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है। पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द के दो सबसे बड़े कारण हैं एसिड रिफ्लक्स (acid reflux) या पित्ताशय की थैली (gallbladder) में कुछ समस्या। इन दोनों बीमारियों के लक्षण अक्सर समान होते हैं। यही वजह है कि लोग समझ नहीं पाते हैं कि उनके दर्द की असल वजह क्या है।एसिड रिफ्लक्स क्या है? एसिड रिफ्लक्स का मतलब है, जब किसी व्यक्ति के पेट का एसिड ग्रासनली (esophagus) तक जाता है, जिससे हीटबर्न और छाती में जलन होती है। बार-बार एसिड रिफ्लक्स होने से गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD) हो सकता है।पित्त पथरी क्या है? पित्ताशय की थैली पेट के दाहिनी ओर लीवर के ठीक नीचे एक छोटा सा अंग होता है। इसमें पित्त नामक पाचक द्रव होता है, जो छोटी आंत में छोड़ा जाता है। पित्ताशय की थैली में पित्त की पथरी बन सकती है। समस्या यह है कि शुरुआत में इसके लक्षण नहीं दिखते और अगर सही समय पर इसका इलाज न किया जाए, तो सर्जरी की नौबत आ सा सकती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी