Buy Essentials Here :

दिवाली-छठ पूजा पर आ रही पीरियड्स डेट? ये 5 घरेलू उपाय करेंगे बिना साइड इफेक्ट्स Periods Postpone

October 20, 2022 at 01:03PM
अक्टूबर के आखरी के सफ्ताह त्योहारों से भरे हुए हैं। पहले 24 अक्टूबर से दीपावली, भाई दूज और फिर 28 से 31 तक छठ का महापर्व है। इस बीज जहां लोगों में इन त्यौहारों को लेकर उत्साह है वहीं, ज्यादातर महिलाओं में यह टेंशन है कि उनका पीरियड्स डेट इस दौरान ही न आ जाए। हालांकि अब पहले की तरह पीरियड्स को लेकर लोग बंधे विचार के नहीं है। जिसकी वजह से महिलाओं को त्यौहारों के दौरान पीरियड्स आने पर अलग-थलग नहीं रहना पड़ता है। लेकिन यह मान्यता आज भी है कि पीरियड्स में महिलाएं पूजा में न तो शामिल हो सकती है न ही इसे खुद कर सकती हैं। ऐसे में पीरियड्स वाली महिलाओं के पास पीरियड्स डेट को आगे बढ़ाने वाली दवाओं (Period Postpone Medicine ) को खाने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं रह जाता है। गुंजन आईवीएफ वर्ल्ड ग्रुप की फाउंडर स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ गुंजन गुप्ता गोविल, बताती हैं कि पीरियड्स की डेट के साथ छेड़छाड करना अप्राकृतिक है जिसके कुछ खराब परिणाम हो सकते हैं। हालांकि कुछ नेचुरल उपायों के साथ दवाओं के माध्यम से पीरियड्स को आगे बढ़ाना मुमकिन है। लेकिन दवाओं को लेने से पहले डॉक्टरों से सलाह जरूर लें क्योंकि कुछ गोलियां महिला शरीर पर हानिकारक प्रभाव डाल सकती हैं। ऐसे में यदि ज्यादा जरूरत हो तभी पीरियड्स डेट को पोस्टपोन करें वो भी नेचुरल उपायों के साथ। क्योंकि इसे साइड इफेक्ट न के बराबर होते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी