Buy Essentials Here :

अमिताभ बच्चन फिट रहने के लिए खाते हैं ये 14 चीजें, 3 चीजों को नहीं लगाते हाथ

October 11, 2022 at 10:40AM
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज यानी 11 अक्टूबर को अपना 80 वां जन्मदिन मना रहे हैं। उम्र की इस दहलीज पर भी वो काफी एक्टिव और हेल्दी नजर आते हैं। इस उम्र में भी वो खूब काम करते हैं। वो थकते नहीं और इस बात का सबूत है उनकी धड़ाधड़ आ रही फिल्में। वो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) शो कर रहे हैं और उसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह पूरी ऊर्जा के साथ इस शो का संचालन करते हैं। क्या आपने किसी व्यक्ति को इस उम्र में इतना एक्टिव और एनर्जी से भरपूर देखा है? यकीनन नहीं देखा होगा। ऐसा अमिताभ में क्या है, जो कई बड़ी बीमारियों और सर्जरी का सामना करके भी इतने पावरफुल नजर आते हैं। यकीनन आप जानना चाहते होंगे कि अमिताभ बच्चन क्या खाते हैं (What food does Amitabh Bachchan eat), वो फिट रहने (Amitabh Bachchan fitness secrets) के लिए क्या करते हैं? ऐसा नहीं है कि अमिताभ फिट रहने के लिए जिम जाते हैं या वेट उठाते हैं। वास्तव में वो एक सादा जीवन जीते हैं, सादा खाते हैं, वॉक पर जाते हैं और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करते हैं। सबसे बड़ी बात वो शराब, चाय या कॉफी जैसे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले पेय पदार्थों से दूर रहते हैं। आज अमिताभ के 80वें जन्मदिन (Amitabh Bachchan 80th birthday) पर हम आपको बता रहे हैं कि वो हेल्दी एंड फिट रहने के लिए क्या खाते हैं और आप स्वस्थ रहने के लिए उनसे क्या सबक सीख सकते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी