Buy Essentials Here :

Shah Rukh khan को करानी पड़ी कंधे की सर्जरी, लंबे समय से इस प्रॉब्लम को कर रहें थे इंग्रोर

September 21, 2022 at 10:42AM
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को फिल्म इंडस्ट्री का बादशाह माना जाता है। इसलिए नहीं कि उनकी फिल्में बहुत अच्छी होती है। बल्कि इसलिए क्योंकि उनकी एक्टिंग और मेहनत किसी भी फिल्म स्टोरी से ज्यादा बेहतर होती है। ऐसे ही एक किस्से को एक मीडिया चैनल के साथ शेयर करते हुए 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'Happy New Year'में शाहरुख खान की कोरियोग्राफर रहीं वृषाली ने बताया कि रिहर्सल के दौरान शाहरुख का कंधा अपनी जगह से हट गया था और घुटने में चोट लगी थी, वह बैसाखी की मदद से चल पा रहें थें। फिर उन्होंने डांस की रिहर्सल नहीं छोड़ी। यह कोई पहली बार नहीं था जब शाहरुख ने ऐसा किया हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख ने पहली बार 2007 की फिल्म 'दूल्हा मिल गया' में एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान और उसके बाद आई 'माई नेम इज खान' की शूटिंग के दौरान अपने बाएं कंधे को घायल कर लिया था। जिसका तुरंत उपचार किया गया और 2013 में 'रा.वन' की शूटिंग के दौरान उसी स्थान पर चोट लगने के बाद उन्हें एक आपातकालीन सर्जरी करानी पड़ी।आमतौर पर कंधे पर चोट लगने की समस्या किसी के भी साथ हो सकती है। इसका समय पर सही तरह से देखभाल करना बहुत जरूर होता है। नहीं तो यह आपके दैनिक कार्यों में रुकावट का कारण बन सकती है। कंधे सें जुड़ी सबसे आम समस्याओं में से एक है इसका जगह से खिसक जाना। हालांकि यह समय पर उपचार के साथ बिना सर्जरी के ठीक हो सकता है। लेकिन यदि आप इसे नजरअंदाज करने की गलती कर रहें तो सर्जरी और बाकी दूसरी परेशानियों से गुजरने की नौबत आ सकती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी