Buy Essentials Here :

कब्ज-गैस को खत्म करेगा ये आयुर्वेदिक इलाज, नाभि में डालें तेल और देखें कमाल

September 30, 2022 at 11:50AM
आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति (Ayurvedic treatment) का हजारों सालों से इस्तेमाल होता आ रहा है। बेशक आज बीमारियों के इलाज के लिए नए-नए ट्रीटमेंट आ गए हैं लेकिन कई बार उनका साइड इफेक्ट भी होता है। इधर आयुर्वेद में यह खतरा कम होता है। आयुर्वेद में अलग-अलग बीमारियों के लिए विभिन्न तरह के इलाज उपलब्ध हैं। बेशक आयुर्वेदिक इलाज लंबा चलता है लेकिन आयुर्वेद का सिद्धांत बीमारी को नहीं बल्कि उसकी जड़ को खत्म करना है। आयुर्वेद में एक ऐसा ही इलाज फेमस है जिसे नाभि बस्ती (Nabhi Basti) कहा जाता है। इस इलाज का इस्तेमाल पेट से जुड़ी कई समस्याओं को ठीक करने के लिए किया जाता है। आयुर्वेद में नाभि को मर्म माना गया है। यह शरीर का वो हिस्सा है, जहां शरीर कई अंग जुड़े हुए हैं। नाभि बस्ती क्या है? इस प्रक्रिया के दौरान नाभि के चारों ओर बने आटे के एक केबिन के भीतर नाभि गड्ढे में औषधीय तेल को भरा जाता है। 'तुलसी आयुर्वेद' में आयुर्वेद डॉक्टर अंकित आपको बता रहे हैं कि नाभि बस्ती से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी