Buy Essentials Here :

रात में पैर सुन्न होने का क्या कारण है? बार-बार हो रही ये परेशानी तो हो जाएं सावधान

September 13, 2022 at 08:29PM
सोते वक्त हाथ पैर का सुन्न या झुनझुनी से भर जाना आमतौर पर दर्द रहित हो सकता है। ऐसा होने पर यह महसूस होता है कि हाथ पैरो में बहुत सारी चींटियां रेंग रही हों या कोई सुई या पिन चुभा रहा हो। ऐसा पीठ की समस्याओं या आसपास के ऊतकों के मोटे होने जैसी शारीरिक समस्याओं के कारण तंत्रिका पर पड़ने वाले दबाव का नतीजा भी हो सकता है। यह दिन हो या रात किसी भी समय हो सकता है। हाथ पैर सुन्न होना कौन सी बीमारी है? एनआईएच के अनुसार, इस पिन और सुई की सनसनी को मेडिकल भाषा में पेरेस्टेसिया के रूप में जाना जाता है। ज्यादातर समय, कारण सरल होता है। यह तब हो सकता है जब आप अपनी बांह पर लेट गए हों या अन्यथा उस पर दबाव डाला हो। यह रक्त को नसों में सही ढंग से बहने से रुकावट का नतीजा होता है। हाथ-पैरों का सुन्न होना कोई असामान्य एहसास नहीं है। ज्यादातर लोग इसे कभी न कभी अनुभव करते हैं। हालांकि, सनसनी अप्रत्याशित अवधि के लिए बनी रह सकती है या अन्य लक्षणों के साथ हो सकती है। अगर ऐसा होता है, तो आपको अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। यह सनसनी शरीर में अंदरूनी रूप से पल रही किसी रोग का संकेतक हो सकती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी