बवासीर-फिशर का रामबाण इलाज हैं Ayurveda डॉ. द्वारा बताई ये 5 चीजें
September 14, 2022 at 11:31AM
पाइल्स या बवासीर (Piles (Haemorrhoids) एक बहुत आम समस्या है जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं। जाहिर है यह गुदा में होने वाला रोग है इसलिए बहुत से लोग इसे छिपाने की कोशिश करते हैं। इसमें गुदा के बाहर या अंदर मस्से बन जाते हैं जिनमें मल त्याग के दौरान दर्द या खून आ सकता है। एनल फिशर क्या है? एनल फिशर (Anal Fissure) भी गुदा से जुड़ी एक समस्या है। यह समस्या बवासीर का ही एक गंभीर रूप है जिसमें कब्ज या बवासीर की वजह से गुदा में कट या दरार बन जाती है और रोगी को मल त्याग में कठिनाई होती है। आयुर्वेद डॉक्टर दीक्षा भावसार के अनुसार, बवासीर और एनल फिशर के लिए कब्ज को मुख्य कारण माना जाता है। कब्ज के कारण- कब्ज मुख्य रूप से वात दोष के असंतुलन के कारण होता है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमें मन लगाकर नहीं खाना, सूखे, ठंडे, मसालेदार, तले और फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन, पर्याप्त पानी नहीं पीना, भोजन में कम फाइबर, खराब चयापचय, नींद पूरी नहीं होना, रात को देर से खाना आदि शामिल हैं।
Share and aware:Health Facts
पाइल्स या बवासीर (Piles (Haemorrhoids) एक बहुत आम समस्या है जिससे बहुत से लोग पीड़ित रहते हैं। जाहिर है यह गुदा में होने वाला रोग है इसलिए बहुत से लोग इसे छिपाने की कोशिश करते हैं। इसमें गुदा के बाहर या अंदर मस्से बन जाते हैं जिनमें मल त्याग के दौरान दर्द या खून आ सकता है। एनल फिशर क्या है? एनल फिशर (Anal Fissure) भी गुदा से जुड़ी एक समस्या है। यह समस्या बवासीर का ही एक गंभीर रूप है जिसमें कब्ज या बवासीर की वजह से गुदा में कट या दरार बन जाती है और रोगी को मल त्याग में कठिनाई होती है। आयुर्वेद डॉक्टर दीक्षा भावसार के अनुसार, बवासीर और एनल फिशर के लिए कब्ज को मुख्य कारण माना जाता है। कब्ज के कारण- कब्ज मुख्य रूप से वात दोष के असंतुलन के कारण होता है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमें मन लगाकर नहीं खाना, सूखे, ठंडे, मसालेदार, तले और फास्ट फूड का अत्यधिक सेवन, पर्याप्त पानी नहीं पीना, भोजन में कम फाइबर, खराब चयापचय, नींद पूरी नहीं होना, रात को देर से खाना आदि शामिल हैं।
Share and aware:Health Facts