Buy Essentials Here :

नस के ऊपर नस चढ़ने से हो रहा भयंकर दर्द? तुरंत राहत देंगे ये 6 घरेलू उपाय

September 20, 2022 at 11:42AM
कई बार गलत तरीके से उठते-बैठते समय अचनाक नस के ऊपर नस चढ़ जाती है, जिससे पीड़ित को भयंकर दर्द, झुनझुनी और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। यह दर्द इतना तेज होता है कि आपका चलना-फिरना मुश्किल हो सकता है। मेडिकल भाषा में इसे मांसपेशियों में ऐंठन (muscle cramps) के रूप में जाना जाता है। मांसपेशियों में ऐंठन सबसे ज्यादा जांघ, पिंडली, पैर, हाथ, पंजे और पेट में होती है। पिंडली में होने वाली ऐंठन को 'चार्ली हॉर्स' के रूप में जाना जाता है। पैर की ऐंठन रात में तब होती है, जब आप आराम कर रहे होते हैं या सो रहे होते हैं।मांसपेशियों में ऐंठन हल्के से लेकर गंभीर तक हो सकती है और आमतौर पर सेकंड से लेकर 15 मिनट या उससे अधिक समय तक रहती है। चिंता की बात यह है कि ऐसी कोई गोली या इंजेक्शन नहीं है जो मांसपेशियों की ऐंठन से तुरंत राहत दिलाती है। मांसपेशियों में ऐंठन का इलाज क्या है? इससे बचने या राहत पाने का सबसे बढ़िया तरीका मांसपेशियों को फैलाना, मालिश करना, उठकर घूमना, ठंडी या गर्म सेक लेना, गर्म पानी से स्नान करना या हीटिंग पैड का उपयोग करना बेहतर उपाय हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी