इन 10 देशों में हैं Type-1 Diabetes के सबसे ज्यादा मरीज, जानें आप कैसे कर सकते हैं बचाव
September 23, 2022 at 11:20AM
डायबिटीज (Diabetes) आज के समय की कुछ समान्य बीमारियों में गिनी जाती है। ज्यादातर घरों के कोई न कोई व्यक्ति इस बिमारी के चपेट में हैं। डायबिटीज एक लंबे समय तक चलने वाली और चयापचय (Metabolism) संबंधी बीमारी है, जो समय के साथ हार्ट, खून की नली, आंखों, गुर्दे और तंत्रिकाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाती है। वैसे तो डायबिटीज टाइप- 2 (Type-2 Diabetes) को सबसे आम माना जाता है। लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।द लॅन्सेट डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, ये 10 देश भारत,अमेरिका, ब्राजील, चीन, जर्मनी, स्पेन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस और सऊदी अरब में टाइप-1 डायिबटीज (Type-1 Diabetes) से सबसे ज्यादा लोग ग्रसित हैं। 2021 की इस रिपोर्ट के मुताबिक अभी लगभग 8.4 मिलियन लोग इस बिमारी की चपेट में हैं, जो 2040 में 13.5 मिलियन से 17.5 मिलियन तक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आप भी इस बीमारी के खतरे में हैं। यदि आप इससे बचाव करना चाहते हैं, समय रहते जरूरी उपायों को करना शुरू कर दें।
Share and aware:Health Facts
डायबिटीज (Diabetes) आज के समय की कुछ समान्य बीमारियों में गिनी जाती है। ज्यादातर घरों के कोई न कोई व्यक्ति इस बिमारी के चपेट में हैं। डायबिटीज एक लंबे समय तक चलने वाली और चयापचय (Metabolism) संबंधी बीमारी है, जो समय के साथ हार्ट, खून की नली, आंखों, गुर्दे और तंत्रिकाओं को गंभीर नुकसान पहुंचाती है। वैसे तो डायबिटीज टाइप- 2 (Type-2 Diabetes) को सबसे आम माना जाता है। लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।द लॅन्सेट डायबिटीज एंड एंडोक्रिनोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, ये 10 देश भारत,अमेरिका, ब्राजील, चीन, जर्मनी, स्पेन, कनाडा, ब्रिटेन, रूस और सऊदी अरब में टाइप-1 डायिबटीज (Type-1 Diabetes) से सबसे ज्यादा लोग ग्रसित हैं। 2021 की इस रिपोर्ट के मुताबिक अभी लगभग 8.4 मिलियन लोग इस बिमारी की चपेट में हैं, जो 2040 में 13.5 मिलियन से 17.5 मिलियन तक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आप भी इस बीमारी के खतरे में हैं। यदि आप इससे बचाव करना चाहते हैं, समय रहते जरूरी उपायों को करना शुरू कर दें।
Share and aware:Health Facts