पथरी से भी दर्दनाक है यह रोग, किडनी-पेशाब की नली को करता है डैमेज, समझें 8 लक्षण
August 30, 2022 at 11:39AM
एक्यूट पायलोनेफ्राइटिस (Acute Pyelonephritis) एक बैक्टीरियल संक्रमण है, जिससे किडनी में सूजन आ जाती है। यह किडनी का एक अप्रत्याशित और गंभीर संक्रमण है, जिसमें मूत्रनली का संक्रमण ब्लैडर से होते हुए किडनी तक पहुंच जाता है। यह स्थिति जानलेवा हो सकती है क्योंकि इसमें किडनी में सूजन आ जाती है और स्थायी नुकसान हो सकता है।गाजियाबाद स्थित मणिपाल अस्पताल में यूरोलॉजी सलाहकार डॉ संजय गर्ग के अनुसार, यूं तो संक्रमण के फैलने की दर अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आम तौर से एक्यूट पायलोनेफ्राइटिस धीरे-धीरे बढ़ता है। जिन लोगों को मूत्रनली में ब्लॉकेज होता है, उनमें संक्रमण लंबे समय तक बने रहने की संभावना ज्यादा होती है। यह शारीरिक विकृतियों, वेसिकूरेटरल रिफ्लक्स, या यूटीआई (UTI) के कारण हो सकता है।
Share and aware:Health Facts
एक्यूट पायलोनेफ्राइटिस (Acute Pyelonephritis) एक बैक्टीरियल संक्रमण है, जिससे किडनी में सूजन आ जाती है। यह किडनी का एक अप्रत्याशित और गंभीर संक्रमण है, जिसमें मूत्रनली का संक्रमण ब्लैडर से होते हुए किडनी तक पहुंच जाता है। यह स्थिति जानलेवा हो सकती है क्योंकि इसमें किडनी में सूजन आ जाती है और स्थायी नुकसान हो सकता है।गाजियाबाद स्थित मणिपाल अस्पताल में यूरोलॉजी सलाहकार डॉ संजय गर्ग के अनुसार, यूं तो संक्रमण के फैलने की दर अलग-अलग हो सकती है, लेकिन आम तौर से एक्यूट पायलोनेफ्राइटिस धीरे-धीरे बढ़ता है। जिन लोगों को मूत्रनली में ब्लॉकेज होता है, उनमें संक्रमण लंबे समय तक बने रहने की संभावना ज्यादा होती है। यह शारीरिक विकृतियों, वेसिकूरेटरल रिफ्लक्स, या यूटीआई (UTI) के कारण हो सकता है।
Share and aware:Health Facts