Buy Essentials Here :

60 की उम्र के बाद बढ़ जाता है इन 5 बीमारियों का खतरा, रखें विशेष ध्यान

August 21, 2022 at 09:51AM
वृद्ध वयस्कों को प्रभावित करने वाले मुद्दे जैसे स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं, परिजनों द्वारा दुर्व्यवहार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया जाता है। हर साल 21 अगस्त यानी आज का दिन Senior Citizen Day के रूप में मनाया जाता है। यह समाज में वृद्ध लोगों के योगदान को पहचानने और स्वीकार करने का भी दिन होता है।भारत को सबसे युवा देश कहा जाता है, क्योंकि यहां की लगभग 55.4 प्रतिशत आबादी 15-60 उम्र की है। लेकिन आज हम उस आबादी की बात कर रहें जो 60 साल या इससे ज्यादा की उम्र के दायरे में पहुंच चुकी है। इस उम्र में पहुंचने के बाद व्यक्ति का शरीर पहले जैसा परिश्रम करने वाला, बीमारी से जल्दी रिकवर करने वाला, इंफेक्शन आदि से लड़ने वाला नहीं रह जाता है। माना जाता है कि बुढ़ापा बचपन सा ही होता है। ऐसे में यदि आपके घर में बड़े- बुजुर्ग हैं तो यह आपकी जिम्मेदारी हैं कि उनके स्वास्थ्य संबंधी जरूरी बातों को जान लें। जिससे उन्हें बाकी उम्र में किसी तरह का कष्ट न देखना पड़े।वेस्टा एल्डर केयर के संस्थापक श्री राहुल मिश्रा बताते हैं कि वृध्द लोगों में स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां पारिवारिक इतिहास, उम्र और जीने के तरीके से बहुत प्रभावित होता है। ऐसे में समझदारी इसमें ही है कि यदि आपके घर में बड़े बुजुर्ग हैं तो उन्हें समय-समय पर नियमित जांच के लिए डॉक्टर के पास लें जाएं। साथ ही डॉक्टर ने उन कुछ सामान्य बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी है जो वृद्धावस्था में चिंता का विषय बन सकती है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी