Buy Essentials Here :

जोड़ों में दर्द-सूजन जैसे गठिया के लक्षणों को कंट्रोल करने के 4 आसान आयुर्वेदिक टिप्स

August 29, 2022 at 10:26AM
रूमेटाइड अर्थराइटिस (Rheumatoid Arthritis) एक प्रकार का गठिया है। यह रोग उस समय होता है जब आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली आपके शरीर के दोनों तरफ के जोड़ों को अस्तर करने वाले ऊतकों पर हमला करती है। यह आपके शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है। रूमेटाइड अर्थराइटिस क्यों होता है इसका सटीक कारण अज्ञात है। लेकिन माना जाता है कि गतिहीन जीवनशैली के साथ आनुवंशिक, हार्मोन और पर्यावरणीय कारकों के कारण यह बीमारी होती है।रूमेटाइड अर्थराइटिस के लक्षण? इस गठिया से पीड़ित व्यक्ति जोड़ों में सूजन, दर्द और अकड़न का अनुभव करते हैं। इसके अलावा इसके लक्षणों में थकान, लॉ एनर्जी, बुखार, अधिक पसीना आना, भूख कम लगना, वजन घटना,सीने में दर्द आदि शामिल हैं। वैसे यह बीमारी किसी को भी हो सकती है लेकिन 30-60 उम्र के लोगों और महिलाओं को इसका खतरा ज्यादा रहता है। रूमेटाइड अर्थराइटिस के उपचार (Rheumatoid Arthritis Treatment) विकल्पों में जीवनशैली में बदलाव, भौतिक चिकित्सा, व्यावसायिक चिकित्सा, पोषण चिकित्सा, दवा और सर्जरी शामिल हैं।हाल ही में आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर मीहिर खत्री ने रूमेटाइड अर्थराइटिस से पीड़ित व्यक्तियों में इसके गंभीर परिणामों को कंट्रोल करने के लिए असरदार और आसान उपायों को शेयर किया है। डॉक्टर मीहिर अपने इंस्टा पोस्ट में बताते हैं कि आयुर्वेद में रूमेटाइड अर्थराइटिस का इलाज मौजूद है। इसमें बताए गए डायट का पालन करके आप अपने गठिया में होने वाले दर्द से छुटकारा पा सकते हैं। इसका पालन करने से पहले जो लंबे समय से दर्द निवारक या अन्य दवाएँ ले रहे हैं, वैद्य से परामर्श जरूर करें।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी