Buy Essentials Here :

230 किलो के अदनान सामी ने कम किया 130 किलो, उनसे सीखें ये 5 सबक, आपका वजन भी कम होगा

August 07, 2022 at 08:00AM
वजन कम करना आसान काम नहीं है लेकिन अगर कोई व्यक्ति ठान ले तो इतना भी मुश्किल नहीं है। इस बात का सबसे बड़ा उदहारण जाने-माने गायक अदनान सामी हैं। मुंह पर अदनान सामी का नाम आते ही दिमाग में उनके भारी-भरकम शरीर की छवि आती है। लेकिन अब तस्वीर बदल गई है। उन्होंने अपना वजन कम कर लिया है। अब अदनान गोल-मटोल नहीं रहे गए हैं। आज वो एक परफेक्ट बॉडी के मालिक हैं।TOI को दिए एक इंटरव्यू में अदनान बताते हैं 'मैंने कई वर्षों तक अपने वजन के साथ जबरदस्त संघर्ष किया। एक समय में मेरा वजन 230 किलो का था। अब मैंने 130 किलो वजन कम किया, यह एक आसान यात्रा नहीं थी। लेकिन बात यह थी कि मैं किसी भी तरह वजन कम करना चाहता था। उनका कहना है कि यह एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट ही था जिसने उन्हें फिटनेस की राह पर चलने में मदद की।इसमें कोई शक नहीं है कि उनका यह गजब का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है। लेकिन यह निश्चित रूप से उन सभी लोगों के लिए एक सबक है, जो सोचते हैं कि ऐसा होना असंभ है जबकि सच्चाई यह है कि इस दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है, आपका वजन भी। चलिए जानते हैं उनसे सबक लेते हुए आपको किस तरह आगे बढ़ना चाहिए।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी