2 तरह का होता है Lung Cancer, डॉक्टर से जानिए 5 लक्षण और किन्हें है ज्यादा खतरा
August 01, 2022 at 12:05PM
हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग कैंसर डे (World Lung Cancer Day) मनाया जाता है। दुनियाभर में कैंसर सबसे घातक बीमारियों में से एक होता जा रहा है। वैज्ञानिकों की तमाम उपलब्धियों के बावजूद भी कैंसर के कारण हर मिनट में कई लोगों की जान जा रही है। यूं तो कैंसर ब्लड, गले, मुंह, ब्रेस्ट, सर्वाइकल और लिवर सहित कई प्रकार से होता है। लेकिन फेफड़ों (लंग) का कैंसर बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। गुरुग्राम स्थित नेशनल रेफेरेंस लेबोरेटरी की हेड डॉक्टर शिवली अहलावत के अनुसार, लंग कैंसर दो प्रकार का होता है। लंग कैंसर जो फेफड़ों में शुरू होता है। ये तब शुरू होता है जब शरीर में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं यानी अधिक ज्यादा बढ़ने लगती है। दुनियाभर में सबसे अधिक मौतें लंग कैंसर के कारण ही हुई हैं। इसलिए ये सबसे ज्यादा घातक माना जाता है। लंग कैंसर आमतौर पर ब्रोंकी और फेफड़ों के कुछ हिस्सों जैसे ब्रोंकिओल्स या एल्वियोली की कोशिकाओं में शुरू होता है। शरीर के अन्य दूसरे अंगों से भी कैंसर फेफड़ों में फैल सकता है। जब कैंसर कोशिकाएं शरीर के एक अंग से दूसरे अंग में फैलती हैं, तो उन्हें मेटास्टेसिस कहा जाता है।लंग कैंसर के प्रकार
Share and aware:Health Facts
हर साल 1 अगस्त को वर्ल्ड लंग कैंसर डे (World Lung Cancer Day) मनाया जाता है। दुनियाभर में कैंसर सबसे घातक बीमारियों में से एक होता जा रहा है। वैज्ञानिकों की तमाम उपलब्धियों के बावजूद भी कैंसर के कारण हर मिनट में कई लोगों की जान जा रही है। यूं तो कैंसर ब्लड, गले, मुंह, ब्रेस्ट, सर्वाइकल और लिवर सहित कई प्रकार से होता है। लेकिन फेफड़ों (लंग) का कैंसर बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। गुरुग्राम स्थित नेशनल रेफेरेंस लेबोरेटरी की हेड डॉक्टर शिवली अहलावत के अनुसार, लंग कैंसर दो प्रकार का होता है। लंग कैंसर जो फेफड़ों में शुरू होता है। ये तब शुरू होता है जब शरीर में कोशिकाएं नियंत्रण से बाहर होने लगती हैं यानी अधिक ज्यादा बढ़ने लगती है। दुनियाभर में सबसे अधिक मौतें लंग कैंसर के कारण ही हुई हैं। इसलिए ये सबसे ज्यादा घातक माना जाता है। लंग कैंसर आमतौर पर ब्रोंकी और फेफड़ों के कुछ हिस्सों जैसे ब्रोंकिओल्स या एल्वियोली की कोशिकाओं में शुरू होता है। शरीर के अन्य दूसरे अंगों से भी कैंसर फेफड़ों में फैल सकता है। जब कैंसर कोशिकाएं शरीर के एक अंग से दूसरे अंग में फैलती हैं, तो उन्हें मेटास्टेसिस कहा जाता है।लंग कैंसर के प्रकार
Share and aware:Health Facts