Buy Essentials Here :

जहरीले कछुआ छाप-ऑल आउट छोड़िए, मच्छरों की 100% छुट्टी कर देंगे ये 7 उपाय

August 20, 2022 at 08:32AM
मानसून का मौसम जारी है और इस दौरान बारिश पड़ने से मच्छर और उनसे होने वाली बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। मच्छरों का काटना डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर बोर्न डिजीज फैलती हैं। यही वजह है कि एक्सपर्ट ऐसे मौसम में मच्छरों से बचने की सलाह देते हैं। हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) मनाया जाता है। वास्तव में यह दिवस मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारी मलेरिया के बारे में जागरूकता फैलने के उद्देश्य से मनाया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार हर साल लगभग 435,000 लोग मलेरिया से मर जाते हैं। इतना ही नहीं, माना जाता है कि दुनिया भर में हर साल मलेरिया के लगभग 219 मिलियन मामले सामने आते हैं। मच्छरों से बचने के उपाय क्या हैं? वैसे तो मच्छरों से लिए बाजार में कई तरह प्रोडक्ट उपलब्ध हैं लेकिन उनमें केमिकल होता है, जो सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। कुछ घरलू उपाय भी हैं, जो आपको मच्छरों से बचा सकते हैं और उनके काटने से होने वाली जानलेवा बीमारियों की रोकथाम कर कर सकते हैं।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी