Buy Essentials Here :

हेपेटाइटिस-B की जड़ हैं ये 5 काम, जानते हुए भी लोग करते हैं दूसरा काम

July 28, 2022 at 09:24AM
हेपेटाइटिस (Hepatitis) का अर्थ है लीवर की सूजन। लीवर एक महत्वपूर्ण अंग है जो पोषक तत्वों को संसाधित करता है, रक्त को फिल्टर करता है और संक्रमण से लड़ता है। जब लीवर में सूजन या किसी तरह का नुकसान होता है, तो उसका कामकाज भी प्रभावित होता है। अत्यधिक शराब का सेवन, विषाक्त पदार्थ, कुछ दवाएं और कुछ चिकित्सीय स्थितियां हेपेटाइटिस का कारण बन सकती हैं। हालांकि, हेपेटाइटिस अक्सर एक वायरस के कारण होता है।हेपेटाइटिस बी एक किस्‍म का डीएनए वायरस है जो शरीर द्रव्‍यों के जरिए प्रसारित होता है। संक्रमित व्‍यक्ति के शरीर के द्रव्‍य में मौजूद हेपेटाइटिस बी वायरल पार्टिकल किसी दूसरे स्‍वस्‍थ व्‍यक्ति के शरीर में प्रवेश करते हैं और इस प्रकार संक्रमण फैलता है।हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया जाता है। यह दिवस लीवर और उससे जुड़ी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाने के मकसद से मनाया जाता है। इस अवसर पर फरीदाबाद स्थित फोर्टिस एस्‍कॉर्ट्स हॉस्‍पीटल में कंसल्‍टैंट गैस्‍टेरोएंटेरोलॉजी डॉक्टर शुभम वत्‍स्‍य आपको बता रहे हैं कि किसी व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी कैसे हो सकता है।

Share and aware:Health Facts

Popular posts from this blog

बिना डायटिंग के टमाटर खाकर वजन करें कंट्रोल

थायराइड मरीज कैसे चेक करें अपनी टेस्‍ट रिपोर्ट, जानें क्‍या होता है T1, T2, T3, T4 और TSH का मतलब

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने बीए राजनीति विज्ञान के 3rd-5th सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी